प्रोफेसर जावेद खान के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक एवं वृत्तचित्र का प्रकाशन


मुंबई। पूर्व शिक्षा मंत्री और आवास मंत्री प्रोफेसर जावेद खान की सेवाओं को मान्यता देने और नई पीढ़ी को उनके दृष्टिकोण और मिशन से परिचित कराने के लिए, जोगेश्वरी पश्चिम के वाशिवारा स्थित एचके कॉलेज ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। प्रो. जावेद खान के व्यक्तित्व पर आधारित एक पुस्तक "यादों के द्रिचुन से" (संकलक: सैयद खालिद अकबर अली) और उनके जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र फिल्म (निर्देशक: इकबाल नियाज़ी), (पटकथा लेखक: मुहम्मद रफीक शेख) को मुख्य अतिथी पद्मश्री डॉ. जहीर काजी, डॉ. शेख अब्दुल्ला और अन्य अतिथियों द्वारा  सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत करने के बाद वसीम जावेद खान ने अपने पिता के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें अपना आदर्श बताया। डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसे दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि डॉ. शेख अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में प्रोफेसर जावेद खान के कार्यों का उल्लेख किया और उनकी पत्नी हुमेरा जावेद खान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह सब असंभव होता। पद्मश्री डॉ. जहीर काजी ने अपने भाषण में प्रोफेसर जावेद खान के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें एक बेहतरीन इंसान बताते हुए उनके व्यक्तित्व पर बड़े पैमाने पर बैठक करने और उनकी उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करने की जरूरत पर जोर दिया ऐसा करने के लिए, उन्होंने स्वयं को इस कार्य के लिए प्रस्तुत किया। मिर्जा निसार बेग (पूर्व शिक्षा अधिकारी, मुंबई) ताजुद्दीन हमदुले, निसार खान (उप शिक्षा अधिकारी), फारूक सैयद (निर्देशक गुलबोटे), डॉ. जाकिर खान जाकिर (प्रसिद्ध कवि और व्याख्याता), इकबाल नियाजी (प्रसिद्ध नाटककार) मुहम्मद रफीक शेख ( प्रसिद्ध पत्रकार), प्रिंसिपल राशीद काजी (ताबिया कॉलेज अंधेरी), शाह अशफाक (एओ, बीएमसी स्कूल) सैयद आबिद अली (प्रिंसिपल अंजुमन शान मिल्लत), शेख अखलाक अहमद (प्रख्यात करियर काउंसलर), अज़हर हुसैन सर (मदनी हाई स्कूल), सैयद खालिद अकबर अली (शिक्षक और लेखक) और प्रोफेसर शहजाद (महाराष्ट्र कॉलेज) ने विशेष रूप से भाग लिया धन्यवाद ज्ञापन की रस्म अज़ीम जावेद खान, प्रिंसिपल अज़ीज़ सर (ओरिएंटल कॉलेज अंधेरी) और बी.एड. के परिवार ने निभाई। स्टाफ और विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग मिला।

Comments

Popular posts from this blog

आरएसएस की सक्रियता के चलते धर्म परिवर्तन का प्रयास विफल

प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए आवासीय विद्यालय आवश्यक – धनंजय सिंह

दादर स्टेशन पर शुरू हुआ नई जलवाहिनी बिछाने का काम