प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए आवासीय विद्यालय आवश्यक – धनंजय सिंह

दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित 

जौनपुर। प्राथमिक शिक्षा को बेहतर और प्रभावी बनाने की दिशा में आवासीय विद्यालय आवश्यक है। इससे निम्न और मध्यम वर्ग के परिवारों से जुड़े बच्चों को सुगमता पूर्वक शिक्षा प्राप्त होती है। श्री समरत्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान, कुशहां घनश्यामपुर के 19वे वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का दायित्व है कि वह बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता, अनुशासन तथा कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाएं ताकि वे देश के अच्छे नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शिक्षक उनके बच्चों की भलाई के लिए दंडित करता है। हर बात के लिए शिक्षकों को संदेह के कटघरे में खड़ा नहीं करना चाहिए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में इन सबका बहुत योगदान होता है। विद्यालय के प्रबंधक अजय सिंह को विश्वास दिलाया कि वे विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि विधान परिषद सदस्य प्रिंसू सिंह की निधि से विद्यालय को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने अजय सिंह के भागीरथ प्रयत्नों कि सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा महर्षि बताया। समारोह के विशिष्ट अतिथि गोरखनाथ गुप्ता के सौजन्य से निर्मित प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया गया। 55 दिव्यांग बच्चों को बैग,ड्रेस तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामकीर्ति दुबे ने की। समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों में सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश सिंह, समाजसेवी अखिलेश सिंह, पत्रकार डॉ सुभाष चंद्र पांडे, वरिष्ठ शिक्षक मयाशंकर तिवारी,भाजपा जिला मंत्री अवधेश यादव, समर बहादुर सिंह, समाजसेवी राजेंद्र सिंह, प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी, पूर्व प्रधान चंचल सिंह, वरुण सिंह, मुन्ना तिवारी, नरसिंह पांडे , सुभाष सिंह, हृदय प्रकाश सिंह, सोनू सिंह , विनय सिंह रावण आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम का सुंदर संचालन अमर सिंह ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

आरएसएस की सक्रियता के चलते धर्म परिवर्तन का प्रयास विफल

दादर स्टेशन पर शुरू हुआ नई जलवाहिनी बिछाने का काम