दादर स्टेशन पर शुरू हुआ नई जलवाहिनी बिछाने का काम
मुंबई। दादर स्टेशन पर मरम्मत का हवाला देकर प्लेटफार्मों के खाद्य स्टालों को बंद कर दिए जाने से रेल यात्रियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में प्यास से बेहाल रेल यात्रियों को राहत देने की पहल भाजपा हॉकर्स यूनिट के मुंबई अध्यक्ष बाबूभाई भवानजी ने अपनी टीम के साथ करते हुए एक सप्ताह पूर्व हजारों बोतल पानी का मुफ्त वितरण किया। जिसके उपरांत यह सेवा कार्य आज भी अनवरत जारी है। इस दौरान पूर्व उपमहापौर एवं भाजपा हॉकर्स यूनिट के मुंबई अध्यक्ष बाबूभाई भवानजी ने दादर स्टेशन के प्रबंधक, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और मंडल प्रबंधक से मुलाकात कर रेल यात्रियों की समस्यायों से अवगत कराया और जल्द ही इस समस्या के निराकरण न होने पर भाजपा हॉकर्स यूनिट के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा रेल यात्रियों के साथ रेल रोको आंदोलन की चेतावनी भी दी। रेलवे अधिकारियों ने भवानजी की मांग और चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए त्वरित प्रभाव से दादर स्टेशन पर नई जलवाहिनी बिछाने का काम शुरू कर दिया है। रेल प्रशासन का दावा है कि आने वाले सप्ताह में दादर स्टेशन पर खाद्य पदार्थों के स्टाल तथा सभी प्याऊ का संचालन सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी ने इस नेक कार्य का समूचा श्रेय मीडिया को देते हुए कहा कि मीडिया आगाह नहीं करता तो रेल अधिकारियों की नींद नहीं खुलती। जनहित के मुद्दों को सामने लाने के लिए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक और सभी अधिकारियों ने प्रवासी संदेश को धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस नेक कार्य में वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी को भाजपा हॉकर्स यूनिट के मुंबई उपाध्यक्ष प्रदीप पानसांडे, रविशंकर मौर्या, जितेंद्र सालुंके, संतोष पायधुने, जितेंद्र गुप्ता, रजनी साहू, मिलिंद सारंग, सुनीता गुडेकर, मालती वैश्य, जीतेंद्र कांबले, रविशंकर मौर्या, सुनीता ताईकुडेकर, निकेश कदम, सुरेश धोते, जयप्रकाश परेलकर, मयूर गेगरमल, कमल आडवाणी, बी.एन.गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला।
Comments
Post a Comment