श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में मनाई गई पुष्टिपति विनायक जयंती


मुंबई। विश्व प्रसिद्ध श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास-प्रभादेवी, मुंबई में पुष्टिपति विनायक जयंती पूरे विधि-विधान से मनाई गई। पुष्टिपति विनायक जयंती प्रतिवर्ष वैशाख पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। ज्ञात हो कि भगवान श्री गणेश के कुल तीन अवतार माने गए हैं। श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास की ओर से इन तीनों अवतारों की जयंती मनाई जाती है। भगवान गणेश का पहला अवतार वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ जिसे पुष्टिपति विनायक जयंती के रूप में मनाया जाता है। दूसरा अवतार, भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है, जहां पार्थिव गणेश की पूजा की जाती है और तीसरे अवतार की जयंती माघ शुक्ल चतुर्थी को मनाने की परंपरा है। इस वर्ष पुष्टिपति विनायक जयंती सोमवार 12 मई को मनाई गई। इस दौरान भगवान श्री सिद्धिविनायक का विशेष पूजन-हवन ट्रस्ट की तरफ़ से कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के द्वारा किया गया और भगवान का नाम स्मरण करते हुए पालकी के साथ प्रदक्षिणा की गई। मंदिर में मनाई गई इस उत्सवरूपी जयंती के अवसर पर ट्रस्टी महेश मुदलियार, ट्रस्टी भास्कर शेट्टी, ट्रस्टी गोपाल दलवी और ट्रस्टी राहुल लोंढे उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मराठी कलाकारों ने हिंदी में नाटक का मंचन कर दिया संदेश

मृत्यु भोज को लेकर कृपाशंकर की पहल को आगे बढ़ाने की नितांत आवश्यकता

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ