विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र यूथ प्रेसिडेंट बने निखिल रूपारेल


मुंबई। विश्व भर के 87 देशों में सिंधी समाज के उत्थान और उनकी समस्याओं को लेकर आवाज उठाने वाली संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम (VSSS )अपने मानवीय सेवा कार्यों के चलते अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए हैं। संस्था ने मुंबई के युवा समाजसेवी निखिल रूपारेल को महाराष्ट्र यूथ प्रेसिडेंट के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए रूपारेल ने कहा कि वह दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरे मनोयोग और समर्पित भावना के साथ करेंगे। विश्व भर में फैले सिंधी समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए वे निरंतर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे की भावना को मजबूत करना उनका प्रमुख उद्देश्य रहेगा। साथ ही शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने पर उनका फोकस रहेगा। निखिल रूपारेल को यह जिम्मेदारी दी जाने पर सिंधी समाज ने खुशी जाहिर की है।

Comments

Popular posts from this blog

मराठी कलाकारों ने हिंदी में नाटक का मंचन कर दिया संदेश

मृत्यु भोज को लेकर कृपाशंकर की पहल को आगे बढ़ाने की नितांत आवश्यकता

निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ