देशद्रोही अबू आजमी को भारत में रहने का अधिकार नहीं–एसएम खान

मुंबई। सपा विधायक अबू हाशिम आजमी द्वारा औरंगज़ेब को लेकर दिए गए बयान से जहां पूरे भारत में माहौल गर्म है, वहीं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एसएम खान ने आजमी के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि देशद्रोही विचार धारा की भावना रखने वाले अबू हाशिम आजमी जिस तरह से एक अत्याचारी का महिमा मंडन किया है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के बड़े नेताओं के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, आदेश मिलते ही हम आजमी के घर का घेराव करेंगे और उनका बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की घटिया सोच की वजह से हिंदू और मुसलमान के बीच की दीवारें खड़ी हो रही हैं तथा आपसी भाईचारा खत्म हो रहा है। घृणित और निंदनीय बयान दिया है, हमारे पार्टी के हमारे हाई कमान नेताओं का बस एक आदेश का हम इंतजार कर रहे हैं आदेश आते ही अबू हाशिम आजमी के घर का हम घेराव करेंगे घर के बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आराध्य देव हैं। उनकी सेना में अनेक देशभक्त मुसलमान बड़े पदों पर थे। खान ने कहा कि ऐसे देशद्रोही व्यक्ति के लिए देश में कोई जगह नहीं होना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए आवासीय विद्यालय आवश्यक – धनंजय सिंह

उत्तर भारतीयों का आक्रोश, अमित साटम का उड़ायेगा होश

मृत्यु भोज को लेकर कृपाशंकर की पहल को आगे बढ़ाने की नितांत आवश्यकता