घाटकोपर के पीवीजी कॉलेज में 'टेकफेस्ट' का भव्य आयोजन


मुंबई। पुणे विद्यार्थी गृह कॉलेज साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में घाटकोपर पश्चिम स्थित पी.वी.जी. कॉलेज में तीन दिवसीय टेकफेस्ट का आयोजन किया गया। इस टेकफेस्ट का शीर्षक टेकविस्तारा रखा गया, जिसमें विभिन्न प्रौद्योगिकी नवाचारों को प्रदर्शित किया। साथ ही तकनीकी प्रतियोगिताओं, विभिन्न गैर-तकनीकी प्रतियोगिताओं और खेलों का आयोजन किया गया। मुंबई के कई कॉलेजों के छात्रों ने इस टेकफेस्ट में भाग लिया। 
प्रो. रेखा चौरसिया, प्रो. योजना वराडे और विद्यार्थी प्रतिनिधि करण शिंदे के मार्गदर्शन में टेकविस्तारा के माध्यम से विद्यर्थियों के विज्ञान और प्रौद्योगिकी ज्ञान को प्रदर्शित करने के साथ एक मंच उपलब्ध कराया गया ताकि उनकी प्रतिभा को पहचान मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपकुलपति दीपक वसावे (संबद्धता विभाग मुंबई विद्यापीठ) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह के टेकफेस्ट के आयोजन से कॉलेज और छात्रों की प्रतिभा निखरती है। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान के साथ-साथ कैरियर विकास के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को राजेंद्र वी. बोरहाडे, महाविद्यालय समन्वयक, मुकुंद देशमुख तथा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया। तांत्रिक प्रदर्शन में कुलदीप मौर्य प्रथम, तृप्ति बनसोडे द्वितीय और केतन होल्मुखे तृतीय स्थान पर रहे। वेब डेवलपमेंट में प्रथम सूरज सोनकर, द्वितीय आदित्य विश्वकर्मा और तृतीय स्थान पर दर्शक जाधव रहे। देबगिंगिग में प्रथम सुशील कोरी, द्वितीय अर्णव जाधव तथा तृतीय संजना तिवारी रही। लोगो आडेन्टिफिकेशन में प्रथम अदनान चौधरी, जुबैर शेख द्वितीय, सूरज सोनकर और कुलदीप मौर्य, तृतीय स्थान पर सुयश चव्हाण और स्नेहल साबले रहे। इसी तरह से रोहन केश, साहनी सोनी, केतन होलमुखे, समिष्का माने, तपस्वी फाल्के, सूरज सोनकर, साक्षी पाटिल, विश्वास मोरे, अंश चंदा आदि को भी पुरस्कृत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों का स्वस्थ होना आवश्यक – रमेश चंद्र मिश्रा,तियरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

आरएसएस की सक्रियता के चलते धर्म परिवर्तन का प्रयास विफल