Posts

जितेंद्र कुमार की अधिकारियों और कर्मचारियों ने की विदाई

Image
वाराणसी। सिगरा स्थित सिंचाई विभाग में  कार्यालय मुख्य अभियंता, नलकूप, वाराणसी द्वारा जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह मनाया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता अरुण नीखरा, मुख्य अभियंता, नलकूप, वाराणसी द्वारा किया गया।  इस अवसर पर श्री नीखरा ने जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को मोमेंटो देते हुए  उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में उपस्थित लोगो द्वारा जितेंद्र का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी दिलीप कुमार सोनकर ,  प्रशासनिक अधिकारी शशि कांत कुमार, रेनू बाला, राजीव कुलश्रेष्ठ, कौशल पाठक, बनारसी लाल व पवन राय के साथ सम्मान समारोह में   लिफ्ट सिंचाई मंडल वाराणसी का भी  स्टाफ शामिल रहा जिसमें मुख्य रूप से विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रशानिक अधिकारी, जयशंकर सिंह, रत्नेश प्रसाद,  साधना श्रीवास्तव, दीनानाथ, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

प्रारंभ उत्तर दर्शन के वार्षिक समारोह में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह पुरस्कृत

Image
मुंबई। हिंदू नव वर्ष गुडी पाडवा की पूर्व संध्या पर पाक्षिक समाचार पत्र प्रारंभ उत्तर दर्शन के 54 वें वार्षिक समारोह में नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह को वीरेंद्र बहादुर सिंह सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार निर्भीक और स्वच्छ पत्रकारिता को देखते हुए प्रदान किया गया। जौनपुर जिले के मूल निवासी राजकुमार सिंह पिछले 30 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। नवभारत टाइम्स के पहले वे कई प्रतिष्ठित अखबारों में काम कर चुके हैं। अब तक उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्राप्त बाबूलाल विष्णु पराड़कर पुरस्कार की 51 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री कोष में देने वाले वे पहले पत्रकार हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन तथा मुंबई कांग्रेस के महासचिव डॉ किशोर सिंह, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह, रामबक्श सिंह भाजपा नेता अखिलेश सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। घाटकोपर पश्चिम हिंदी हाई स्कूल ...

श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ में मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

Image
भाईंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ़ लॉ के डीएलएलई विभाग द्वारा वोकार्ड हॉस्पिटल के सौजन्य से आज मुफ्त चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। करीब 200 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में राहुल एजुकेशन की सह सचिव श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी के  अलावा प्रशासकीय अधिकारी श्रीदेवी एमएन उपस्थिति रही। लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती श्वेता चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी आदि का मुफ्त परीक्षण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल विकास तिवारी,  डॉ अमिता दुबे, डॉ कीर्ति दुबे, सुश्री पूजा शिवहरे, मनीषा पाठक , एडमिन प्रवीण पांडे तथा पूरे स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा।

रामजीलाल सुमन को काबू में रखे अखिलेश यादव– कुंवर जय सिंह

Image
जौनपुर। मेवाड़ के राजपूत शासक वीर शिरोमणि महाराणा सांगा को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में पूरे देश में क्षत्रियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहे हैं। बैस क्षत्रिय राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राजा हरपाल सिंह शिक्षण संकुल के प्रबंधक कुंवर जय सिंह ने सपा सांसद के वक्तव्य की कड़ी निंदा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को चेतावनी दी है कि वे 1000 वर्षों से अधिक समय से देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले राजपूतों के धैर्य की परीक्षा ना लें। उन्होंने कहा कि अच्छा होगा कि सपा अध्यक्ष ऐसे बदजुबान सांसद को अपने काबू में रखें। उन्होंने कहा कि सपा सांसद का बयान शर्मनाक और देश के लिए शहीद होने वालों का अपमान है। उन्होंने कहा कि शायद उन्हें राजपूत युवाओं की ताकत का अंदाजा नहीं है।

पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग को लेकर महाधरना

Image
नई दिल्ली। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने से पहले पत्रकारों सुरक्षा कानून लाने का जो वादा किया था, उसे पूरा करे और पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करे।आज नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय महाधरना को श्री पाण्डेय ने संबोधित किया। इस धरने में देशभर के पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विभिन्न महत्वपूर्ण दस सूत्रीय मांगों को लेकर भारत सरकार का ध्यान आकर्षित किया। प्रमुखमांगों में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना ,स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया जाए,रेलवे कंसेशन सेवाएं पुनः बहाल करना , अधिस्वीकृत पत्रकारों को टोल शुल्क से मुक्त किये जाने सम्बन्धी मांग, पत्रकार आवास योजना  पूरे देश में समान रूप से लागू की जाए,पत्रकार हत्या के मामलों की फास्ट ट्रैक जांच – इन मामलों में विशेष अदालतों द्वारा ट्रायल की व्यवस्था करने की मांग रखी गई।  पत्रकारों पर दर्ज झूठे मामलों की निष्पक्ष जांच के लिए समिति बनाई जाए, यूट्यूबर्स और अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नई नीति बनाई जाने, म...

सौगात ए मोदी कार्यक्रम में दिखी गंगा जमुनी तहजीब

Image
  मुंबई। भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी की तरफ से ईद के मौके पर देश के सभी परिवारों में दिए जा रहे उपहार सौगात ए मोदी का आज जोगेश्वरी (पश्चिम) के आनंद नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एसएम खान द्वारा हजारों लाडली बहनों को साड़ी,सूट, सेवइया घी दाल शक्कर तथा फल का वितरण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि नवनिर्वाचित एमएलसी संजय कुमार केनेकर के हाथों किया गया। इस मौके पर केनेकर ने खान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एमएलसी बनने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम इनके कार्यालय पर रखा गया है । कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने एसएम खान का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को आज जिस तरह से वर्सोवा विधानसभा में आयोजित किया गया,वह काबिले तारीफ है। इसके लिए मैं एसएम खान के साथ-साथ उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। इस मौके पर खान ने आए हुए प्रमुख अतिथियों के साथ-साथ उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विजय सरोज चंद्रकांत महाढिक एडवोकेट राज यादव आरके ...

बदलापुर में अखंड राजपूताना सेवा संघ ने जलाया सपा सांसद का पुतला

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा संसद में वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के संबंध में दिए गए अपमानजनक बयान को लेकर फेल रही विरोध की आग आज बदलापुर पहुंच गई। अखंड राजपुताना सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह के निर्देश पर तथा विधानसभा सचिव ठाकुर सत्यम सिह के नेतृत्व में बदलापुर चौक पर सपा सासंद रामजीलाल सुमन का पुतला जलाया गया।  इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सपा सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में मिथिलेश सिंह, अंकित सिंह ,अजय सिंह, राहुल सिंह, रमेश सिंह ,गौरव सिंह , प्रमोद, शिवम ,अंकित सिंह, नरसिंह, शुभम, विनोद, मनोज सिंह आदि का समावेश रहा।