Posts

मतदान संपन्न होते ही अगली सरकार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म

Image
मुंबई। आखिरकार महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और मतदाताओं की जागरूकता ने चुनाव को पूरी तरह से सफल बनाया। मतदान संपन्न होते ही अगली सरकार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। शहरी इलाकों में जहां महायुति की लहर साफ़ देखी जा रही है, वहीं ग्रामीण इलाकों में महाविकास आघाड़ी जमकर फाइट करते नजर आ रही है। कुल मिलाकर महाविकास आघाड़ी का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। परंतु अधिकांश लोगों का मानना है कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में भी भाजपा महायुति की सरकार बनाने में सफल हो जायेगी। सूत्रों की माने तो भाजपा को सबसे बड़ा डर अजीत पवार को लेकर है। अगर उनके आमदार निर्णायक संख्या में विजई हुई तो वे भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं। मुंबई में भाजपा महायुति के प्रत्याशियों को जिन विधानसभाओं से स्पष्ट जीत के संकेत मिल रहे हैं, उनमें कालीना से अमरजीत सिंह, बोरीवली से संजय उपाध्याय, विलेपार्ले से एड पराग अलवनी, बांद्रा पश्चिम से एडवोकेट आशीष शेलार, चारकोप से योगेश सागर, मागाठाणे से प्रकाश सुर्वे, अंधेरी पश्चिम से अमित साटम, घाटकोपर पूर्व से परा

डिप्रेशन पर आधारित सुनील पाल की फिल्म Coffee with ALONE

Image
मुंबई। आज के समय में हर कोई अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है। कुछ लोगों को अगर सही समय पर सफलता नहीं मिलती तो वह अंदर ही अंदर घुंटने लगते हैं। उदास, निराश या चिंतित महसूस करना, छोटी-छोटी बातों पर ज़्यादा गुस्सा आना, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होना जैसी कई समस्याएं होनी लगती है, जो डिप्रेशन के लक्षण हैं। इन्हीं चीजों पर आधारित देश के प्रतिष्ठित कॉमेडियन सुनील पाल अपनी फिल्म लेकर आ रहा हैं जिनका नाम कॉफी विथ एलोन (Coffee With Alone) हैं।  बातचीत के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल ने बताया कि यह फिल्म डिप्रेशन का शिकार हो रहे लोगों को जागरूक करने के लिए और डिप्रेशन का सामना कर रहे लोगों पर आधारित है। हमारी फिल्म समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए है कि अगर कोई अकेला रहने लग रहा है तो उसे समझने की जरूरत है। अगर किसी को बहुत गुस्सा आ रहा है तो कम से कम परिवार के लोग उसे व्यक्तिगत रूप से समय दें और उसकी बातों को समझें तो उसे डिप्रेशन जैसे खतरे से बाहर निकाला जा सकता है। अगर परिवार के लोग ही परिवार के सदस्यों को नहीं समझेंगे अगर हमारा मित्र हमें नहीं समझेगा तो कौन समझेगा? यह फिल्म इन्

नरेंद्र मेहता को लेकर मतदाताओं में उत्साह, उत्तर भारतीयों के साथ-साथ जैन और मारवाड़ी समाज का समर्थन

Image
भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक तथा महायुती प्रत्याशी नरेंद्र मेहता को लेकर यहां के मतदाताओं में उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है। इस बार मतदाता पूरी तरह से उनके पक्ष में संगठित दिखाई दे रहा है। महाविकास अघाडी प्रत्याशी मुजफ्फर हुसैन के पक्ष में मुस्लिम मतदाताओं के खुलकर खड़े हो जाने से यहां का हिंदू वोट मेहता के पक्ष में संगठित होता दिखाई दे रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी गीता जैन को त्रिकोणात्मक लड़ाई में मानने वाले लोग अब साफ तौर पर कहने लगे हैं कि यहां की लड़ाई सिर्फ मुजफ्फर हुसैन और नरेंद्र मेहता के बीच है। ऐसे में मतों का बंटवारा रोकने के लिए उत्तर भारतीय, जैन और मारवाड़ी समाज पूरी तरह से नरेंद्र मेहता के पक्ष में लामबंद होता नजर आ रहा है। विधानसभा प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास के अनुसार इस बार भाजपा यहां से रिकॉर्ड मतों के साथ विजई होगी। पूर्व उपमहापौर हंसमुख गहलोत बड़ी जीत को लेकर निश्चिंत नजर आते हैं। उनके अनुसार इस बार हिंदू मतों के साथ-साथ राष्ट्रवादी मुसलमानों का भी वोट भाजपा को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग शहर में शांति, सुरक्षा और विकास चाहते हैं। कांग्रेस छोड़कर

प्रोफेसर जावेद खान के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तक एवं वृत्तचित्र का प्रकाशन

Image
मुंबई। पूर्व शिक्षा मंत्री और आवास मंत्री प्रोफेसर जावेद खान की सेवाओं को मान्यता देने और नई पीढ़ी को उनके दृष्टिकोण और मिशन से परिचित कराने के लिए, जोगेश्वरी पश्चिम के वाशिवारा स्थित एचके कॉलेज ऑडिटोरियम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। प्रो. जावेद खान के व्यक्तित्व पर आधारित एक पुस्तक "यादों के द्रिचुन से" (संकलक: सैयद खालिद अकबर अली) और उनके जीवन पर आधारित एक वृत्तचित्र फिल्म (निर्देशक: इकबाल नियाज़ी), (पटकथा लेखक: मुहम्मद रफीक शेख) को मुख्य अतिथी पद्मश्री डॉ. जहीर काजी, डॉ. शेख अब्दुल्ला और अन्य अतिथियों द्वारा  सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत करने के बाद वसीम जावेद खान ने अपने पिता के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें अपना आदर्श बताया। डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसे दर्शकों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि डॉ. शेख अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में प्रोफेसर जावेद खान के कार्यों का उल्लेख किया और उनकी पत्नी हुमेरा जावेद खान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह सब असंभव होता। पद्मश्री डॉ. जहीर काजी ने अपने भाषण में प्रोफेसर ज

कालीना विधानसभा में करूंगा अभूतपूर्व विकास –अमरजीत सिंह

Image
मुंबई। आगामी 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने जनसभा और पदयात्राओं को तेज कर दिया है। मुंबई की 36 विधानसभा सीटों पर कब्जा करने के लिए महायुति ने पूरी ताकत झोंक दी है। मुंबई की कई हॉट सीटों में से एक कालीना विधानसभा सीट पर महायुति और महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार के बीच लड़ाई रोमांचक हो गई है। महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह के समर्थन में लगातार केंद्रीय मंत्री, भाजपा के केंद्रीय नेता, प्रदेश और मुंबई के नेता और पदाधिकारी क्षेत्र में जगह जगह जनसभा आयोजन कर मतदाता-कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ महायुति के उम्मीदवार अमरजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ लगातार पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को तानाजी चौक न्यू मिल रोड कुर्ला में आयोजित किया गया था। इस जनसभा में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर सहित बड़ी संख्या में महायुति के नेता उपस्थित थे। देवधर ने कहा कि महायुति सरकार सुरक्षा की गारंटी है। भाजपा नेता सुनील देवधर ने सभा को संबोधित करते हुए

सुरेश विश्वकर्मा का शिक्षक पद पर चयन होने पर प्रधान ने किया सम्मान

Image
जौनपुर। अगर बच्चों में विशेष प्रतिभा है तो परिस्थितियों उन्हें रोक नहीं सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित शाहपुर सानी निवासी जवाहरलाल विश्वकर्मा के होनहार सुपुत्र सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने। प्राइमरी से ही मेधावी छात्र रहे सुरेश कुमार का बिहार के एक जूनियर हाई स्कूल में बीपीएससी टीचर के रूप में चयन होने पर पूरे घर में खुशी की खुशी की लहर दौड़ गई। अत्यंत गरीब परिवार के सुरेश कुमार के चयन होने की खबर जिसने भी सुना उन्हें बधाई देने लगा। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव ने आज सुबह उनके घर पहुंच कर उनके साथ-साथ उनके माता-पिता को भी माला पहनाकर सम्मानित किया। श्री यादव ने कहा कि आज मेरा पूरा गांव सुरेश कुमार के चयन होने पर गर्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर रामबाबू यादव, जय हिंद यादव ,कमल यादव,अजीत यादव, उदय सिंह यादव, लालता यादव, शिवनारायण यादव, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, विकास यादव अनिल यादव, महेंद्र यादव, जवाहरलाल विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सुरेश कुमार को बधाई दी।

गार्डन किंग अमित साटम को मिल रहा जनता का खुला समर्थन

Image
मुंबई। अंधेरी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के महायुति के उम्मीदवार, गार्डन किंग नाम से प्रसिद्ध अमित साटम जन-मन के नायक बन गए हैं। क्षेत्र में उनके किए गए कार्यों से स्थानीय जनता प्रसन्न है। प्रचार के दौरान वे जहां भी जा रहे हैं, लोग उनका स्वागत करके उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। जुहू की स्वच्छता का मामला हो, हॉकर्स प्लाजा बनाने की बात हो या मिलनसार सोसायटी के मूल मालिकों को उनके घर का ताबा देने की बात हो, अनेक प्रकार की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए साटम ने जनता के कार्य को सदैव प्राथमिकता दी है। स्थानीय जनता उन्हें किसी 'नायक' से कम नहीं समझ रही। ज्ञात हो कि अमित साटम के अथक प्रयासों के कारण अंधेरी का जुहू समुद्र तट स्वच्छ, सुंदर और सुशोभित किया गया है। इसके अलावा अंधेरी मार्केट के रिडेवलपमेंट प्रस्ताव हेतु अमित साटम ने महानगर पालिका को पत्र लिखा है। साटम ने फेरीवालों के लिए हॉकर्स प्लाजा बनाने और अंधेरी परिसर को ट्रैफिक तथा भीड़ से मुक्त करने हेतु प्रयास करना शुरू कर दिया है। फेरीवालों ने साटम के इस कार्य की सराहना की है। क्षेत्र में गुंडों द्वारा जबरन काबिज कर लिए गए घरो