समाज में लगातार बढ़ रहा तनाव और नफरत अत्यंत चिंताजनक– बाबा दुबे
जौनपुर। समाज में लगातार बढ़ रही नफरत की भावना तथा धार्मिक और जातिगत तनाव पर गंभीर चिता जताते हुए बदलापुर विधानसभा के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे उर्फ बाबा दुबे ने कहा कि स्थितियों में अगर सकारात्मक बदलाव नहीं आया तो हमें पछताने के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे से की गई बातचीत में उन्होंने कहा कि समाज मजबूत होगा, तभी देश मजबूत होगा। परंतु दुर्भाग्य से समाज का लगातार नैतिक और मानवीय पतन हो रहा है। अधिक संसाधनों और उच्च शिक्षा के बावजूद हम शांत और संतुष्ट नजर नहीं आ रहे। हमने अपने पूर्वजों से क्या पाया और अपनी अगली पीढ़ी को क्या देने जा रहे हैं? एक तरफ जहां राजनीतिक दल अपने वोट बैंक के हिसाब से राजनीति कर रहे हैं, वहीं धर्म के ठेकेदार अपनी अपनी दुकान चलाने में लगे हैं। कोई गड़े मुर्दे उखाड़ने में लगा हुआ है तो कोई महापुरुषों और महान वीरों पर कीचड़ उछालने में लगा है। राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी डफली, अपना अपना राग बजा और सुना रही हैं । आम आदमी पूरी तरह से भ्रमित है। बाबा दुबे ने कहा कि इतिहास की कब्रें मत खोदो, देश को आगे बढ़ने दो l वीर शिरोमणि राणा सा...