Posts

सेवा कार्य के साथ मनाया गया एड. संजय ठाकुर का जन्मदिन

Image
मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता एडवोकेट संजय ठाकूर ने अपने जन्मदिन को अनोखे और प्रेरणादायी तरीके से मनाते हुए समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। रविवार को सायन कोलीवाडा स्थित श्री हनुमान टेकडी परिसर में कैंसरग्रस्त रोगियों और उनके परिवारों के बीच अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर उनके साथ समय बिताया गया, जिससे उन्हें मानसिक और सामाजिक संबल भी मिला। एड. संजय ठाकूर ने कहा कि जन्मदिन केवल व्यक्तिगत खुशी का दिन नहीं होता, बल्कि समाज को कुछ लौटाने का अवसर भी होता है। उन्होंने यह संकल्प लिया कि हर वर्ष इस दिन वे किसी न किसी सेवा कार्य के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के साथ जुड़ेंगे। अन्नदान कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह, दलपत सिंह, सत्यम सिंह, अंजेश सिंह और विनय सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने एड. ठाकूर के इस पहल की सराहना की और इसे समाज में प्रेरणा देने वाला कदम बताया। कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक और सकारात्मक रहा, जहाँ जरूरतमंद परिवारों ने अपन...

ToyBoi द्वारा आयोजित रक्षाबंधन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

Image
भोपाल। ToyBoi, अपने दूरदर्शी निदेशकों विकास शर्मा, राहुल तिवारी एवं दीपेश निगम के नेतृत्व में, भोपाल स्थित अपनी नवस्थापित निर्माण इकाई में एक हृदयस्पर्शी रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने, सैकड़ों लोगों को रोजगार प्रदान करने और‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। इस विशेष अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल , विधायक  सुरेंद्र पटवा एवं डॉ. प्रभुराम चौधरी , पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, ज़िला अध्यक्ष  राकेश शर्मा तथा प्रमुख सचिव (डीपीआईआईटी एवं एमएसएमई) राघवेंद्र कुमार सिंह ने भी आयोजन की गरिमा बढ़ाई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने स्वयं महिला कर्मचारियों को साड़ियाँ भेंट कीं और उन्हें ToyBoi की विकास और नवाचार यात्रा में भागीदारी हेतु प्रेरित किया। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि ToyBoi की सफलता केवल उसके निर्माण कौशल में नहीं, बल्कि समुदाय को सशक्त बनाने की उसकी अटूट निष्ठा में निहित है। ToyBo...

भोर भ्रमण परिवार ने किया पंडित लल्लन तिवारी का सम्मान

Image
भायंदर। जेसल पार्क चौपाटी पर प्रातः काल मॉर्निंग वॉक करने वाले प्रबुद्ध लोगों की संस्था भोर भ्रमण परिवार द्वारा आज नारियल पूर्णिमा के अवसर पर सांस्कृतिक और धार्मिक तीज त्योहारों को बढ़ावा देने की दिशा में समर्पित भावना के साथ काम कर रहे संस्था के संरक्षक तथा देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन शिक्षा सम्राट पंडित लल्लन तिवारी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पुरुषोत्तम पांडे, उमाशंकर तिवारी, मुरलीधर पांडे, डॉ त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, प्रेम भाई, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार रविंद्र उपाध्याय, प्रभाकर मिश्रा, एडवोकेट आरजे मिश्रा, डॉ राकेश मिश्रा, अभयराज चौबे, युवा अधिवक्ता एड. राजकुमार मिश्रा, समाजसेवी दिनेश दुबे, अजीत शुक्ला, प्रोफेसर विजयनाथ मिश्रा, समाजसेवी उपेंद्र सिंह, शिव पांडे , लल्लू तिवारी, बालकृष्ण श्रीवास्तव, केपी शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नारियल पूर्णिमा का त्यौहार मनाया तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

समाज में सद्भावना और प्रेम को बढ़ावा देता है रक्षाबंधन : सुरेश सिंह

Image
भायंदर। रक्षाबंधन सिर्फ भाई और बहन कि रिश्तो को मजबूत ही नहीं करता बल्कि समाज में सद्भावना और प्रेम को भी बढ़ावा देता है। यह त्यौहार हमें मिलजुल कर राष्ट्र को मजबूत करने का भी संदेश देता है। उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप तिवारी द्वारा प्रभाग क्रमांक 10 में आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में बोलते हुए उत्तर भारतीय मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप जैन ने कहा कि रक्षाबंधन बेटियों की सुरक्षा का संदेश देता है। 145 मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने भी उपस्थित लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में मंडल अध्यक्ष दीपक सावंत, वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय, मोर्चा के जिला महामंत्री कमलेश दुबे, राज्य पुरस्कृत शिक्षक वकील प्रसाद पांडे,रमाशंकर पांडे, जयराम तिवारी,ओम पांडे, रवि तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, देवेश तिवारी,राजू राय, योगेश दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी संतोष दीक्षित ,बृजेश सिंह, आशीष द्विवेदी, चंद...

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बता दिया नए भारत की ताकत : कृपाशंकर सिंह

Image
कल्याण। कल्याण के यशोदा हॉल में आयोजित स्नेह मिलन सम्मान समारोह में कल्याण के विभिन्न समाज के मान्यवरों की उपस्थिति में पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह का उनके जन्मदिन के उपलक्ष में सम्मान किया गया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय जवानों के योगदान की सराहना करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अब दोबारा भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की भी गुस्ताखी नहीं करेगा, क्योंकि पाकिस्तान जान गया है कि यह नया भारत है। इस सभा मे मुरलीधर तिवारी, चंदू तिवारी,डॉ सुजीत सिंह, अज़हर काज़ी, विजय त्रिपाठी, उमाशंकर त्रिपाठी, असलम खांडे,अब्दुल गफ्फार,मकरंद ताम्हणे,रणजीत जैन,अनंत राजू गवली,रवि गुप्ता, बाबा सिंह, हृदय पंडित, बाबा पंडित,आदि माम्यवर उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता जयनारायण (मुन्ना) पंडित ने किया और मंच संचालन डॉ विजय पंडित ने किया। अंत मे डॉ विजय पंडित ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

राज्यपाल ने किया मेघाश्रेय संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना

Image
मुंबई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मेघाश्रेय संस्था द्वारा सर्वोत्तम नागरिक सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन सहारा स्टार होटल, विले पार्ले के सभागृह में हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें  देश के अलग अलग क्षेत्र से अपने अपने सामाजिक कार्यों में देश का नाम रोशन करने वाले वैज्ञानिक,उद्योग जगत, शिक्षा जगत, मीडिया जगत, फिल्म इंडस्ट्री व अन्य सामाजिक क्षेत्र में में विशेष योगदान देने वाले विभूतियों को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सभापति राम शिंदे, मुंबई भाजपा अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार तथा मेघाश्रेय संस्था की संस्थापिका सीमा सिंह के हाथों सर्वोत्तम नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मेघाश्रेय संस्था की अध्यक्षा सीमा सिंह को बधाई देते हुए कहा कि सीमा सिंह ने पूरे देश के कोने कोने से अपनी मेहनत और परिश्रम से देश का गौरव बढ़ाने वाले देश के कोहिनूरों को सम्मान देने के लिए जो खोज निकाला है, उसके लिए मैं सीमा सिंह को बधाई देता हूं । उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्यों के लिए...

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की खैर नहीं,रात में विजिट पर निकले संजय उपाध्याय

Image
मुंबई। आम जगहों पर शराब सेवन पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला है, जो महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा रहा है। ज्ञात हो कि बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने रेलवे ब्रिज पर दौरा कर उसका वीडियो ट्विटर पर डाला है। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि रेलवे ब्रिज पर शराबियों ने बड़े पैमाने पर शराब की बोतलें रखी है। इससे स्पष्ट है कि इस ब्रिज का उपयोग शराबियों द्वारा शराब पीने के लिए बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।इस मामले के बारे में पूछे जाने पर विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि मैं हमेशा से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने का विरोध कर रहा हूं। अपनी विधानसभा में मैंने सुनसान रास्तों पर, उद्यानो के पास और शराब की दुकानों के बाहर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराई है। रेलवे ब्रिज पर शराबियों द्वारा शराब पीने की शिकायत कई बार मिल रही थी। इसीलिए आज मैंने रेलवे ब्रिज का दौरा किया और शिकायत को सही पाया।”संजय उपाध्याय ने यह भी कहा कि रेलवे ब्रिज पर खुलेआम शराबियों द्वारा शराब सेवन से वहां से गुजरने ...